'शोहरत और ताकत ने विराट को बदल दिया', AMIT MISHRA ने जमकर खोली किंग कोहली की पोल

Updated: Tue, Jul 16 2024 11:22 IST
Amit Mishra has made some explosive comments on Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं, लेकिन उनका आक्रामक रवैया कई बार उनके लिए मुश्किलों का कारण बना है। अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी विराट के आक्रामक नेचर को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते और अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर ऐसे कई खुलासे किये हैं जिन्हें सुनकर विराट फैंस पूरी तरह हैरान रह जाएंगे।

शोहरत और ताकत ने विराट को बदल दिया

अमित मिश्रा ने भारतीय टीम में विराट कोहली के साथ काफी समय तक क्रिकेट खेला। एक समय वो काफी अच्छे दोस्त भी हुआ करते थे, लेकिन उनके बीच अब पुराने जैसे रिश्ते नहीं रहे। आलम ये है कि अब अमित मिश्रा ने विराट को शोहरत और ताकत के कारण एक बदला हुआ इंसान कहा है।

उन्होंने कहा, 'मैंने विराट कोहली में बहुत बदलाव देखा है। बीच में तो बहुत देखा। हमारी बातचीत ना के बराबर हो गई है। वो शोहरत और ताकत उनमें आए बदलाव की वजह थी। क्योंकि जब आपके पास ताकत आती है तो आपको लगता है कि हर कोई आपसे सिर्फ मतलब के लिए बात कर रहा है और मेरा कभी भी ऐसा नहीं रहा। मैंने तो कभी किसी को अपने मतलब के लिए फोन तक नहीं किया। मैं उनके पास कुछ बताने भी नहीं जाता जब वो पूछता है तभी जाता हूं। मेरे अंदर वो आदत नहीं है।'

विराट ने हमारे खिलाड़ियों को गाली दी

अमित मिश्रा ने भी ये खुलासा किया है कि नवीन और विराट के विवाद में कोहली ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे। उन्होंने ये भी बताया है कि विराट लखनऊ के खिलाफ मैच में कभी काइल मेयर्स से बहस कर रहे थे तो कभी नवीन जब बॉल डाल रहे थे तब उन्हें उलटा बोल रहे थे। इतना ही नहीं, वो पब्लिक को भी कभी हाथ दिखा रहे थे और ये वो कर रहे थे। ये सब चीजे विराट कोहली के द्वारा नज़रअंदाज की जा सकती थी।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको ये भी बता दें कि अमित मिश्रा ने ये भी कहा है कि गौतम गंभीर ही वो शख्स थे जो विराट कोहली के साथ पुराने विवाद को खत्म करने गए थे। जो कि विराट कोहली को करना चाहिए था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें