Women's WC 2025: विशाखापट्टनम में चमकीं Amy Jones, इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके न्यूजीलैंड को चटाई धूल

Updated: Sun, Oct 26 2025 17:31 IST
Image Source: Google

NZ-W vs EN-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 27वां मुकाबला रविवार, 26 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां इंग्लिश टीम ने 29.2 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य हासिल करके न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धूल चटाई।

एमी जोन्स ने खेली 86 रनों की दमदार पारी: इंग्लैंड की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमी जोन्स, विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में स्टार प्लेयर रहीं जिन्होंने 92 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 86 रन बनाए। गौरतलब है कि उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

ये भी जान लीजिए कि एमी जोन्स के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टैमी ब्यूमोंट ने 38 गेंदों पर 40 रन और हीथर नाइट ने 40 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जिसके दम पर इंग्लिश टीम ने 29.2 ओवर में 169 रनों का टारगेट हासिल करके 8 विकेट से मुकाबला जीता।

लिन्से स्मिथ ने गेंदबाज़ी से मचाया कहर: एमी जोन्स से पहले न्यूजीलैंड की टीम पर लिन्से स्मिथ ने अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाया और 9.2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

फ्लॉप रहीं न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ और गेंदबाज़: जान लें कि इस मुकाबले में विशाखापट्टनम के मैदान पर न्यूजीलैंड ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिकने में नाकाम रहे। कीवी टीम के सबसे ज्यादा रन जॉर्जिया प्लिमर ने जोड़े जिन्होंने 57 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 43 रन बनाए। उनके अलावा अमेलिया कर (35 रन), सोफी डिवाइन (23 रन), मैडी ग्रीन (18 रन), इजाबेल गेज (14 रन) और जेस केर (10 रन) ने कुछ रन बनाए जिसके दम पर ही टीम 38.2 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 168 रन जोड़ने में कामयाब हुई।

बात करें अगर न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों की तो सोफी डिवाइन और लेहा ताहुहु ही सफलता हासिल कर सकीं। सोफी ने 4.2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया, वहीं लेहा ताहुहु ने भी 4 ओवर में 9 रन देकर एक ही विकेट अपने नाम किया। टीम के लिए और भी पांच गेंदबाज़ों ने बॉलिंग की, लेकिन कोई भी सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ। यही वज़ह है इंग्लिश टीम ने एक तरफा जीत हासिल की। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें