Anamul Haque ने खेला गजब का शॉट, तूफानी शतक जड़कर BPL में किया शानदार कारनामा,देखें Video

Updated: Mon, Jan 20 2025 12:19 IST
Image Source: Twitter

दरबार राजशाही (Durbar Rajshahi) के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज अनामुल हक (Anamul Haque) ने रविवार (19 जनवरी) को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खुलना टाइर्ग्स (Khulna Tigers) के खिलाफ खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL)  2024-25 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजशाही की टीम के लिए हक ने 57 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। 

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान हक ने एक गजब का शॉट लगाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान इरशाद द्वारा डाले गए पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अनामुल हक ने रिवर्स स्कूप खेलकर थर्डमैन के ऊपर से बेहरतरीन छक्का जड़ा। 57 मीटर लंबे इस छक्के की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

अपनी इस पारी के दौरान हक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इस लीग में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, तमीम इकबाल,मुश्फिकुर रहीम और महमादुल्लाह ही ऐसा कर पाए थे। 

बता दें लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हक पहले नंबर पर हैं, अभी तक खेली गई 8 पारियों में उन्होंने 54 की औसत से 324 रन बनाए हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि हक के शतक के बावजूद राजशाही की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइर्ग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए, इसके जवाब में राजशाही की टीम 4 विकेट गवाकर 202 रन ही बना पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें