ट्रेंटब्रिज की सपाट पिच पर एंडरसन ने जतायी नाखुशी
नॉटिंघम/नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.) । भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ट्रेंटब्रिज की सपाट पिच पर नाखुशी जताते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि इस विकेट से उनकी टीम के बजाय मेहमान टीम को मदद मिल रही है।
एंडरसन ने संवाददाता सम्मेलन में मजाकिया अंदाज में कहा कि हम बहुत अच्छे मेजबान हैं। उन्होंने कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि आप बल्ले और गेंद के बीच बराबर का मुकाबला चाहते हो लेकिन अभी देखकर ऐसा नहीं लगता। एंडरसन ने कहा कि लेकिन गेंदबाजी इकाई के रूप में हम जानते हैं कि टेस्ट पिचें बल्लेबाजों के लिये अधिक अनुकूल होंगी। इसलिए मेरा मानना है कि आज हमारी गेंदबाजी शानदार रही। हम इस पर अफसोस जता सकते हैं और चिंता कर सकते हैं लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।
भारत के दो विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम भारत को 400 रन पर रोकने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच है लेकिन हम उन्हें 400 रन के आसपास रोकने की कोशिश करेंगे। एंडरसन ने कहा कि बेहतर यह होगा कि हम उन्हें इससे भी कम स्कोर पर आउट करें लेकिन पिच को देखकर मुझे लगता है कि हमें उन्हें 400 तक आउट करना होगा। हम कल उनके बचे हुए छह विकेट जल्द से जल्द हासिल करने की कोशिश करेंगे।
इंग्लैंड के लिये आज निराशाजनक दिन रहा और अधिकतर चर्चा सपाट पिच को लेकर रही। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के नाबाद 122 रन की मदद से भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 259 रन बनाये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द