उनमुक्त चंद बिके लेकिन रविचंद्रन अश्विन को ILT20 ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा,ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा

Updated: Thu, Oct 02 2025 08:41 IST
Image Source: Twitter

R Ashwin ILT20 Auction: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर (Andre Fletcher) इंटरनेशनल लीग टी-20 के पहले ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हों एमआई एमिरेट्स की टीम ने 2 लाख 60 हजार डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये मिले। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर रही कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को किसी ने नहीं खरीदा। बता दें कि उनका बेस प्राइस सबसे ज्यादा था, 1 लाख 20 हजार डॉलर। 

बता दें कि अश्विन ने दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलने के चलते कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह बिग बैश लीग  में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उन्हें सिडनी थंडर की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। 

इंग्लैंड के स्कॉट करी दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें दुबई कैपिटल्स ने 250,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा।। गल्फ जायंट्स ने लियाम डॉसन को 170,000 डॉलर, जबकि नवीन-उल-हक को एमआई एमिरेट्स ने 100,000 डॉलर में खरीदा। 

इसके अलावा बड़े विदेशी खिलाड़ियों में डेजर्ट वाइपर्स ने पाकिस्तान के फखर जमान औऱ नसीम शाह को उनके बेस प्राइस 80 हजार डॉलर में खरीदा। वहीं अबू धाबी नाइट राइडर्स ने उनमुक्त चंद पर भरोसा जताया और उन्हें अपने साथ जोड़ा। फैजल खान ने लीग में चुने जाने वाले पहले सऊदी अरब खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया, वे 10,000 अमेरिकी डॉलर में वाइपर्स में शामिल हो गए।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे, उन्हें ऑक्शन से पहले शारजाह वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा था।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इंटरनेशनल लीग-20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा। छह टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल 4 जनवरी को होगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें