30 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स के खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने रविवार (29 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए एक अनोखा लेकिन अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Advertisement
बता दें कि बीती रात आंद्रे रसेल का बर्थडे था। गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने तीन विकेट झटके, लेकिन बल्लेबाजी में वह फ्लॉप रहे। रसेल बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज के खिलाफ अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं।
इसके साथ ही रसेल आईपीएल के इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो अपने बर्थ डे पर 0 पर आउट हुए हैं।
इससे पहले एक ही बार ऐसा हुआ। 28 मई 2008 को पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 0 पर आउट हो गए थे। उस दिन मिस्बाह का भी बर्थ डे था।