VIDEO: रसल ने दिखाया मसल्स का दम, स्टेडियम के बाहर दे मारा छक्का

Updated: Sun, Jun 29 2025 14:23 IST
Image Source: Google

मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 के 20वें मुकाबले में बेशक लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को सिएटल ऑर्कस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में नाइट राइडर्स के लिए एक पॉज़ीटिव भी निकल कर सामने आया और वो पॉज़ीटिव रहे आंद्रे रसेल, जिन्होंने बल्ले सो तो तबाही मचाई ही लेकिन गेंद से भी एक विकेट लिया।

इस मैच में सिएटल ऑर्कस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एक समय उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिख रहा था लेकिन नाइट राइडर्स ने इस मैच में विपक्षी टीम को सरप्राइज करते हुए आंद्रे रसल को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया और उसके बाद तो रसल ने जो किया वो देखने लायक था।

रसल ने ऑर्कस के सभी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए जिनमें से एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर पार्किंग लॉट के पास जाकर गिरा। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

उन्होंने ये छक्का जसदीप सिंह द्वारा डाले गए उनके पहले ओवर में लगाया। ये ओवर की तीसरी गेंद थी और बिल्कुल रसल की बॉडी पर थी। रसल ने इस गेंद को मारने के लिए जगह बनाई और लेग साइड पर एक लंबे छक्के के लिए भेज दिया। रसल के इस शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई और जसदीप सिंह के भी होश उड़ गए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

खैर रसल की ये पारी उनकी टीम को जीत ना दिला पाई। उनकी पारी पर शिमरोन हेटमायर की पारी भारी पड़ गई और ऑर्कस ने ये मैच एक गेंद बाकी रहते जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें