CPL 2024 के एलिमिनेटर में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को DLS मेथड और खराब फ्लडलाइट के तहत 9 विकेट से हरा दिया। इस हार से नाइट राइडर्स टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गयी। राइडर्स के टूर्नामेंट से बाहर हो जानें के बाद टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर आयोजकों पर जमकर भड़ास निकाली। 

Advertisement

इस हार के बाद रसेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा कि, "मैं वो इंसान नहीं हूं जो इंटरनेट पर आकर अपनी आवाज उठाए लेकिन इस साल सीपीएल में ऐसा लगता है कि हमें ठगा गया है। लाइट की जो स्थिति थी वो काफी वाहियात थी। कट ऑफ टाइम से पहले लाइट आई, जो बिल्कुल वाहियात था और उसके बाद 30 गेंद पर 60 रन का टार्गेट सबसे ज्यादा फर्जी था। जी हां, आंद्रे रसेल ने एकदम सही कहा, यह एकदम वाहियात था।"

Advertisement

एलिमिनेटर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइडर्स का स्कोर जब एक समय 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन था। तब प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना की फ्लडलाइट खराब हो गयी। इस वजह से मैच को रोकना पड़ गया। मैच को जब रुका  गया उस समय निकोलस पूरन 91(60) और आंद्रे रसेल 20(18) रन बनाकर खेल रहे थे। 

रसेल ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया जिसके बाद फ्लड लाइट का एक टावर खराब हो गया जिससे मैच को करीब 2 घंटे तक रोकना पड़ गया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो रॉयल्स को मैच जीतने के लिए DLS मेथड के तहत 5 ओवर में 60 रन का लक्ष्य मिला। रॉयल्स ने 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर और 64 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 17 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

मैच का कट ऑफ टाइम 10:52 PM था लेकिन 11 बजे मैच शुरू किया। इस वजह से राइडर्स की टीम नाराज दिखाई दी। अगर मैच को रद्द घोषित कर दिया जाता तो राइडर्स दूसरे क्वालीफायर में जगह बना लेता। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार