राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड बने इस टीम के नए असिस्टेंट कोच

Updated: Thu, Oct 31 2019 09:27 IST
Twitter

31 अक्टूबर,नई दिल्ली।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू मैकडोनाल्ड को ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। 38 साल के मैकडोनाल्ड ने 15 साल लंबे अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले थे। इसके अलावा 95 फर्स्ट क्लास, 100 लिस्ट ए और 93 टी-20 मैच भी खेले। 

मैकडोनाल्ड को हाल ही में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी अपना हेड कोच नियुक्त किया है। फरवरी में डेविड सीकर के इस्तीफे के बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम में असिस्टेंट कोच का पद खाली थी। वर्ल्ड कप औऱ एशेज सीरीज के दौरान रिकी पोटिंग और स्टीव वॉ ने ये जिम्मेदारी संभाली। 

बता दें की बतौर कोच मैकडोनाल्ड का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कोच के तौर पर पहले ही साल में उन्होंने विक्टोरिया की टीम को शेफील्ड शील्ड चैंपियन बनाया औऱ मेलबर्न रेनेगेड्स को पिछले सीजन में बिग बैश लीग का खिताब जिताया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें