कुंबले-कोहली विवाद में आया नया मोड़, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Updated: Wed, May 31 2017 16:30 IST
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ()

मई 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और हैड कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद और गहराता जा रहा है। अंग्रेजी अखबार डीएनए में प्रकाशित खबर के मुताबिक अनिल कुंबले वहाट्अप के जरीए टीम इंडिया और विराट कोहली से जुड़ी तमाम जानकारियां सार्वजनिक करते थे।

गुप्त सुत्रों से डीएनए को मिली जानकारी के मुताबिक कुंबले ने एक व्हाट्अप ग्रुप बनाई थी जिसके माध्यम से वे टीम इंडिया और विराट कोहली से जुड़ी तमाम जानकारियां अपने कुछ खास मीडिया के साथियों के साथ साझा किया करते। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दे इससे पहले द हिंदु अखबार में छपी खबर के अनुसार “ कोहली और कोच कुंबले के बीच मनमुटाव की शुरूआत फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान हुआ था। इस निर्णायक टेस्ट मैच में युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खिलानें को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव की शुरूआत हुई थी।

इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली चोटिल थे और उनकी जगह कुलदीव यादव को मौका दिया गया था।

खबरों के अनुसार कप्तान कोहली इस मैच में कुलदीप यादव को खिलाना नहीं चाहते थे, फिर भी कोच कुंबले ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। कप्तान कोहली उस फैसले से खुश नहीं थे। हालांकि इस मुकाबले में कुलदीव ने 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। 

साथ ही कोहली के अलावा कई खिलाड़ी इस चीज को लेकर खुश नहीं हैं कि कुंबले ड्रेसिंग रूम में ज्यादा हावी हो गए हैं। वह ड्रेसिंग रूम की आजादी को कम कर रहे हैं और खिलाड़ी उनके रोब जमानें वाले रवैये से परेशानी है। ऐसा लगता है कि कुंबले अपने खिलाड़ियों के विश्वास का आनंद नहीं लेते। उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सीओए( कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) से कुंबले की शिकायत की है।

इससे पहले ये खबर आई थी की टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अपनी सैलेरी बढ़ाने की मांग को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी उनसे नाराज चल रहे हैं।  इसलिए बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और कोच के पद के लिए नए सिरे से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें