अनमोलप्रीत सिंह ने भारत के लिए जड़ा सबसे तेज शतक, यूसुफ पठान का रिकॉर्ड टूटा, IPL में किसी टीम ने नहीं खरीदा
पंजाब के दाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने शनिवार (21 दिसंबर) को भारत के लिए लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ दिया। अनमोलप्रीत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में तूफानी शतक जड़ते हुए 45 गेंदों में 255.56 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 115 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के जड़े।
अनमोलप्रीत ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा लिया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। उन्होंने इस लिस्ट में पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2009-10 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में 40 गेंदों में शतक लगाया था।
लिस्ट ए क्रिकेट में उनसे तेज शतक जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 29 गेंद और एबी डी विलियर्स ने 31 गेंद में जड़ा है।
अनमोलप्रीत सिंह की इस तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने 165 रन का लक्ष्य 12.5 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 25 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम 48.4 ओवर में 164 रनों पर ऑलआउट हुई थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि नवंबर के अंत में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख का बेस प्राइस होने के बावजूद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। पहले वो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।