धोनी ने CSK को चैंपियन बनाकर संन्यास को लेकर सुनाया फैसला,कहा-संन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय

Updated: Tue, May 30 2023 03:58 IST
Image Source: Google

एमएस धोनी (MS Dhoni Retirement) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट (DLS) से हरा दिया। चेन्नई का यह पांचवां खिताब है औऱ इसके साथ ही सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा के बाद धोनी दूसरे कप्तान है जिसने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती है। 

मैच के बाद हर्षा भोगले के सवाल पर धोनी ने अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह एक और सीजन खेलकर सीएसके के फैंस को गिफ्ट देना चाहेंगे। लेकिन इसे लकर वह अगले 6-7 महीने में फैसला लेंगे। 

धोनी ने कहा, “यह मेरे लिए संन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है। लेकिन इस साल मैं जहां भी खेला, जितना प्यार और स्नेह मुझे मिला है उसके बाद  मेरे लिए आसान होगा कि मैं बहुत-बहुत धन्यवाद कहूं और संन्यास ले लूं। लेकिन मेरे लिए सबसे कठिन चीज है कि अगले 9 महीनों तक कड़ी मेहनत करूं और फिर वापस आऊं और कम से कम एक और सीजन खेलूं।”

धोनी ने आगे कहा, “ काफी कुछ मेर शरीर पर निर्भर करता है, मेरे पास फैसला लेने के लिए 6-7 महीने हैं। लेकिन जितना प्यार मुझे सीएसके के फैंस से मिला है, तो एक और सीजन खेलना उनके लिए एक गिफ्ट होगा। यह मेरी तरफ से गिफ्ट की तरह होगा, यह मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन यह फैंस के लिए गिफ्ट होगा। जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और स्नेह दिखाया है। मुंझे लगता है मुझे उनके लिए (फैंस) के कुछ करना चाहिए। 

धोनी ने साथ ही यह भी खुलासा किया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के पहले मैच के दौरान उनकी आखें नम हो गई थी।  

Also Read: किस्से क्रिकेट के

धोनी ने बताया कि पहले मैच में जब वह मैदान पर उतरे थे तो फैंस उनका नाम चिल्ला रहे थे। जिसे देखकर उनकी आखों में पानी आ गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें