VIDEO : 'वो देखो पापा ने हाफ सेंचुरी लगा दी', अनुष्का और वामिका का वीडियो हुआ वायरल

Updated: Sun, Jan 23 2022 20:57 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य मिला और हमेशा की तरह विराट कोहली एक बार फिर टीम की बल्लेबाज़ी को संभालते हुए दिखे। ये मैच देखने के लिए विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका भी पहुंचे हुए हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही विराट ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया तो उनकी पत्नी अनुष्का और वामिका कैमरे के सामने आ गए। इसके बाद विराट का सेलिब्रेशन देखने लायक था जबकि अनुष्का भी वामिका को ये कहते हुए दिखाई दीं कि वो देखो पापा ने हाफ सेंचुरी लगा दी है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही विराट ने ये बेबी सेलिब्रेशन किया तो सोशल मीडिया पर 'वामिका' ट्रेंड होने लगा। वहीं अगर इस मैच की बात करें तो अगर जीतना है तो भारतीय टीम को विराट से अर्द्धशतक नहीं बल्कि शतक चाहिए होगा।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इससे पहले शिखर धवन ने भी अर्द्धशतक लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी जबकि उनके आउट होते ही अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत भी अपना विकेट फेंक गए। पंत ने जिस तरह से अपना विकेट फेंक उसे देखकर कोहली भी हैरान रह गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें