तो खुल गया विराट कोहली के दाढ़ी बढ़ाने का राज
जनवरी 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से अपनी बियर्ड लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनके इस लुक की वजह भी अनुष्का शर्मा हैं।
गौरतलब है कि हाल में अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि पुरूषों में फेशियल हेयर उन्हें सबसे अच्छी लगती है। जिसके बाद माना जा रहा है कि विराट कोहली भी अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को खुश करने के लिए ये लुक रखे हैं। रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज हुअा अजीब ढंग से हिट विकेट: VIDEO
आपको बता दे कि विराट कोहली अक्सर ही अपने लुक के साथ प्रयोग करते रहते हैं और इस बार उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के लिए इस बियर्ड लुक में हैं।
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक फेमस मैगजीन GQ के दिसंबर संस्करण के फोटोशूट में ये बातें कही। इस दौरान जब उनसे पुछा गया कि पुरूषों में कौन सी चीज उन्हें अच्छी लगती है। तो जवाब में अनुष्का ने कहा – फेशियल हेयर, पुरूष जो फेशियल हेयर रखते हैं वो ज्यादा सेक्सी लगते हैं। और यही वो चीज है जो मैं सबसे पहले किसी पुरूष में देखती हूं।