Dream 11 के बाद अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया नया स्पॉन्सर, एक मैच के देने होंगे इतने करोड़

Updated: Tue, Sep 16 2025 16:11 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरकार नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन एक्ट 2025 लागू होने के बाद ड्रीम11 को अपना अनुबंध खत्म करना पड़ा था। इसकी वजह से भारतीय टीम मौजूदा एशिया कप में बिना किसी स्पॉन्सर के उतरी थी। अब अपोलो टायर्स ने ये जगह हासिल कर ली है, जिससे टीम इंडिया की जर्सी पर फिर से ब्रांडिंग दिखाई देगी।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अपोलो टायर्स इस स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई को प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपये देगा। ये रकम ड्रीम11 द्वारा पहले दिए जाने वाले 4 करोड़ रुपये प्रति मैच से ज्यादा है। ये नया करार 2025 से 2027 तक चलेगा और इसमें भारत के लगभग 130 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे।

बीसीसीआई ने 2 सितंबर को इस प्रायोजन के लिए रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए थे। इसके बाद 16 सितंबर को पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें अपोलो टायर्स विजेता बना। इस दौड़ में कैनवा और जेके टायर्स जैसे बड़े ब्रांड भी शामिल थे, लेकिन आखिरकार अपोलो ने सबसे ऊंची बोली लगाकर ये अनुबंध अपने नाम किया।

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि प्रायोजन की बोली में कुछ उद्योगों से जुड़े ब्रांडों को शामिल नहीं किया जाएगा। इनमें ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी और तंबाकू कंपनियां शामिल थीं। इसी नियम के कारण ड्रीम11 को भी अपने मौजूदा करार से बाहर होना पड़ा। ड्रीम11 लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर था। लेकिन नए कानून ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की क्रिकेट स्पॉन्सरशिप पर रोक लगा दी। इसके चलते ड्रीम11 को मजबूरी में अनुबंध रद्द करना पड़ा। परिणामस्वरूप, भारत को एशिया कप 2025 में बिना जर्सी प्रायोजक के खेलना पड़ा।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब अपोलो टायर्स अगले तीन सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक जर्सी पर नजर आएगा। ये करार न सिर्फ वित्तीय रूप से बीसीसीआई के लिए बड़ा है, बल्कि इससे टीम इंडिया को एक स्थायी स्पॉन्सर भी मिला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें