ICC ने किया एलान,अब बल्लेबाज को चौके पर मिलेंगे 8 रन और छक्के पर मिलेंगे 12 रन

Updated: Mon, Apr 01 2019 21:01 IST
Twitter

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 1 अप्रैल को एक के बाद एक कई ट्वीट किया। आईसीसी ने इसका हैशटैग रखा # CricketNotAsYouKnowIt यानी क्रिकेट ऐसा नहीं जैसा आप जानते हैं।

इस दौरान आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कई मजेदार ट्वीट किए। जिन्हें देखकर फैंस हैरत में रह गए। हालांकि आईसीसी ने ऐसा अप्रैल फूल के मौके पर किया, लेकिन इनका फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने जमकर मजा उठाया। 

आईसीसी ने सबसे पहले ट्वीट किया कि युवाओं तक क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों की जर्सी पर जर्सी नंबर के साथ उनका इंस्टाग्राम हैंडल में लिखा जाएगा।  

इसके बाद ट्वीट आया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पारंपरिक तरीके से टॉस नहीं होगा बल्कि ट्विटर पोल की जगह तय होगा कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी करेगी।

तीसरा ट्वीट आया प्लेइंग कंडीशन में बदलाव को लेकर आया। जिसमें बताया गया कि अगर टेस्ट मैच के दौरान तापमान 35 डिग्री से ऊपर जाता है तो खिलाड़ी शॉर्ट्स पहनकर खेल सकते हैं। 

इसके बाद आईसीसी अन्य ट्वीट किए, जैसे डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान शाम के सेशन में अगर खिलाड़ी चौका लगाता तो उसे 8 रन और छक्का लगाता है तो 12 रन गिने जाएंगे। इसके अलावा टेस्ट मैच के दौरान अगर फील्डिंग टीम कैच पकड़ती है तो उसके पास दूसरे बल्लेबाज को रनआउट करने का मौका होगा। मतलब एक ही गेंद पर दो विकेट। 

वहीं नो बॉल को अब फॉल्स और खाली गेंद को ऐस कहा जाएगा। 


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें