WATCH: ओमान के कैप्टन ने पकड़ा बवाल कैच, मैक्सवेल पहली बॉल पर हुए आउट

Updated: Thu, Jun 06 2024 16:48 IST
WATCH: ओमान के कैप्टन ने पकड़ा बवाल कैच, मैक्सवेल पहली बॉल पर हुए आउट (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में बेशक ओमान को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में ओमान की टीम ने अपनी गेंदबाजी और फील़्डिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। खासकर, ओमान के कप्तान अकिब इलयास ने अपनी बॉलिंग और फील्डिंग से हर किसी को प्रभावित किया।

इलयास को बॉलिंग के दौरान बेशक कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ 18 दिए। इलयास ने बल्ले से भी 18 रनों का योगदान दिया लेकिन गेंद और बल्ले से ज्यादा इलयास की फील्डिंग की चर्चा हो रही है। इलयास ने इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल का एक बवाल कैच पकड़ा जिसको इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी कहा जा रहा है।

इलयास का ये कैच उस समय देखने को मिला जब मेहरान खान ऑस्ट्रेलियाई पारी का 9वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने कवर्स की तरफ एक हवाई शॉट मारा और इलयास ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाते हुए एक गज़ब कैच पकड़ लिया। इलयास का ये कैच देखकर मैक्सवेल को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इलयास के इस कैच की काफी तारीफ हो रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से मार्कस स्टोइनिस औऱ डेविड वॉर्नर हीरो बने। इन दोनों के शानदार अर्धशतकों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया 164 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा और बाद में गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का बचाव आसानी से कर लिया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें