फैन्स के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है यह दिग्गज !

Updated: Thu, Jan 02 2020 11:52 IST
twitter

2 जनवरी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के दक्षिण अफ्रीका के साथ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि आर्चर की कोहनी में चोट है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर ने बुधवार को अभ्यास सत्र में सिर्फ छह गेंद डालीं और इसके बाद वह बाहर चले गए जिससे यह सवाल उठने लगा है कि वह शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं। 

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने 107 रनों से हरा दिया था। ऐसे में सीरीज को बराबरी करने के लिए इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में एड़ी- चोटी का जोर लगाना चाहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें