अर्जुन तेंदुलकर भी चले कोहली के नक्शे कदम पर, टीम इंडिया में चयन के लिए कर रहे हैं ऐसा काम !

Updated: Mon, Sep 02 2019 11:53 IST
Twitter

2 सितंबर। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के क्रिकेटर बेटे अर्जुन तेंदुलकर का सिलेक्शन नागपुर में होने वाले 'बापुना कप' के लिए मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में हुआ है।

ऐसे में यह टूर्नामेंट अर्जुन तेंदुलकर के लिए काफी अहम होने वाला है। आपको बता दें कि पिछले दिनों अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है। 

19 साल के तेंदुलकर टी-20 मुंबई लीग में भी खेले थे और साथ ही विनू माकंड अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का भी हिस्सा रहे थे। 

ऐसे मे अब जब अर्जुन तेंदुलकर का सिलेक्शन 'बापुना कप' में हुआ है तो उसके लिए वो काफी तैयारी कर रहे हैं। यहां तक कि जिम में भी वो काफी पसीना बहा रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ज्यादर विदेशों में रहकर अपनी गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार अर्जुन तेंदुलकर क्या करिश्मा करते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें