WATCH: अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 चौकों और 4 छक्कों से बनाए 70 रन

Updated: Tue, Jan 16 2024 16:22 IST
Image Source: Google

रणजी ट्रॉफी 2024 में गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर से लाइमलाइट लूट ली है। त्रिपुरा के खिलाफ राउंड 1 गेम में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। त्रिपुरा के खिलाफ अर्जुन केवल 21 रन बना पाए थे और दो ही विकेट ले पाए थे। हालांकि, युवा ऑलराउंडर ने चंडीगढ़ के खिलाफ राउंड 2 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

अर्जुन ने चंडीगढ़ के खिलाफ चल रहे राउंड 2 गेम के दूसरे दिन 70 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। गोवा को पहली पारी में 618/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अर्जुन का भी रोल अहम रहा। अर्जुन के अलावा सुयश प्रभुदेसाई (197), दीपराज गांवकर ने नाबाद 115 और सिद्धार्थ केवी ने भी 77 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उनकी आक्रामक 60 गेंदों में 70 रन की पारी ने फैंस को तो एंटरटेन किया ही साथ ही उनकी इस पारी ने ये भी दिखा दिया कि वो बड़े स्तर के लिए धीरे-धीरे तैयार हो रहे हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो जवाबी पारी में चंडीगढ़ की टीम ने अपनी पहली पारी में 479 रन बनाये थे। अर्जुन ने अपनी पारी की झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस तरह गोवा ने पहली पारी के आधार पर 139 रनों की बढ़त हासिल की लेकिन इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ रहा। इस मैच से पहले गोवा को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था। त्रिपुरा ने गोवा को 237 रनों के बड़े अंतर से हराया था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्जुन और गोवा की टीम अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रख पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें