IPL Mega Auction से पहले अर्जुन तेंदुलकर का गेंद से धमाका, रणजी ट्रॉफी में लिया पहला 5 विकेट हॉल

Updated: Wed, Nov 13 2024 15:23 IST
Image Source: Google

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और गोवा के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अर्जुन ने बुधवार, 13 नवंबर को गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड, पोरवोरिम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने राउंड 5 के पहले दिन रणजी ट्रॉफी में अपना पहला पांच विकेट हासिल करके अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी लाइन अप को तहस-नहस कर दिया।

अर्जुन के 5 विकेट हॉल के चलते ही अरुणाचल की टीम सिर्फ 84 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पारी में 5/25 के आंकड़े दर्ज किए और अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला पांच विकेट लिया। तेंदुलकर ने अरुणाचल के कप्तान नबाम अबो के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित करते हुए अपने पहले ही ओवर में नबाम हचांग के स्टंप उखाड़ दिए और उन्हें शून्य पर आउट कर दिया।

उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज नीलम ओबी को भी इसी तरह आउट किया और अरुणाचल को 26/2 पर रोक दिया। इसके बाद अर्जुन ने जय भावसार को एलबीडब्लू आउट किया और चिन्मय पाटिल को विकेटकीपर समर श्रवण दुभाषी के हाथों कैच कराकर अरुणाचल की मुश्किलें और बढ़ा दीं। इसके बाद तेंदुलकर ने मोजी एटे को 1 रन (21) पर आउट करके पांच विकेट पूरे किए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अर्जुन ने नौ ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए और उनके अलावा गोवा के लिए मोहित रेडकर (3/15) और कीथ पिंटो (2/31) ने उनका अच्छा साथ दिया। तीनों ने गोवा को पहली पारी में अरुणाचल प्रदेश को 84 रन पर समेटने में मदद की। अगर अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वो गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो अब तक उनके तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने चार मैचों में 17.75 की औसत और 3.08 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं और उनके नाम एक बार पांच विकेट भी दर्ज हैं। अगर अर्जुन ने अपना ये शानदार प्रदर्शन जारी रखा तो आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई टीमें उनके पीछे जा सकती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें