'CSK के फैंस का ध्यान भंग कर रही हो', सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने बताया- किससे है प्यार

Updated: Tue, Sep 21 2021 14:04 IST
sara tendulkar (Image Source: Google)

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या फिर तस्वीर शेयर करके चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं जिसपर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। सारा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह भी बताया है कि किस चीज से उन्हें प्यार है।

वर्कआउट आउटफिट में सारा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले साल का उपयोग कर एक एक्टिववियर ब्रांड बनाने के लिए मुझे मेरी दोस्त पर गर्व है। मैं वादा करती हूं कि मैं पक्षपाती नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी यूटिलिटी लेगिंग्स से बहुत प्यार करती हूं। उनके पास 360 डिग्री वेस्टबैंड स्टोरेज है। इसका मतलब है कि आपको कभी भी जिम में बैग ले जाने की जरूरत नहीं।'

सारा की इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस का ध्यान भंग कर रही हो।'

दरअसल, सारा ने जब यह तस्वीर पोस्ट की तब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। सारा ने राहुल चाहर के कैच पकड़ने वाली वीडियो क्लिप को भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं। वहीं सारा का छोटा भाई अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में सीएसके को जीत मिली लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें