VIDEO: अर्शदीप का 7 वाइड गेंदों वाला ओवर बना भारत के लिए सिरदर्द, डगआउट में गौतम गंभीर हो गए गुस्से से लाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में अर्शदीप सिंह का दिन बेहद खराब रहा। एक ओवर में 7 वाइड फेंककर उन्होंने ना सिर्फ टीम पर दबाव बढ़ाया, बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी गुस्से से तमतमाते हुए देखा गया। यह ओवर पूरे 13 गेंदों का हो गया और साउथ अफ्रीका को बड़ा फायदा मिला।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में गुरुवार, 11 दिसंबर को खेले जा रहे दूसरे टी20 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया। साउथ अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर में अर्शदीप ने एक ऐसा ओवर फेंका जिसने सभी को हैरान कर दिया। वह एक ही ओवर में 7 वाइड गेंदें फेंक बैठे। छह वाइड ऑफ स्टंप के बाहर और एक लेग-साइड पर।
यह सब उस समय हुआ जब क्विंटन डी कॉक सेट होकर मैदान पर धमाल मचा रहे थे। अर्शदीप वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बार-बार अपनी लाइन मिस करते गए। नतीजा यह हुआ कि ओवर 6 गेंद नहीं बल्कि पूरे 13 गेंदों का हो गया। इस ओवर में कुल 18 रन बने, जिससे भारतीय टीम पर काफी दबाव बढ़ गया।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी डगआउट में बेहद नाराज़ दिखाई दिए। कैमरा कई बार उनकी रिएक्शन पर गया, जहां वह साफ तौर पर अर्शदीप की लाइन-लेंथ से नाखुश नज़र आए। अर्शदीप ने इस मैच में कुल 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए, जो उनके लिए भूलने लायक दिन रहा।
VIDEO:
इतना ही नहीं, इसी के साथ अब अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा बॉल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वो एक पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे लंबा ओवर डालने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं। उन्होंने इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में अफगानिस्तान के नवीन उल हक की बराबरी की है जिन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 बॉल का ओवर डाला था।
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों पर 90 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा डोनोवन फरेरा (30 रन, 16 गेंद) और डेविड मिलर (20 रन, 12 गेंद) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत की ओर से इस पारी में वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली