Arshdeep Singh ने T20I में पूरा किया अनोखा शतक, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
India vs Oman Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh 100 T20I Wickets) ने शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में वो रिकॉर्ड बना दिया जो उनसे पहले भारत का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया। अर्शदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया, उन्होंन विनय शुक्ला को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ ही अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए औऱ ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अर्शदीप के बाद हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। दोनों के नाम 96-96 विकेट दर्ज हैं।
इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में अर्शदीप टॉप पर हैं, उन्होंने 64 पारियों में यह मुकाम हासिल कर बहरीन के रिजवान बट को पीछे छोड़ा। बट ने 66 पारियों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
वानिंदु हसरंगा को पछाड़कर अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों मे100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अर्शदीप ने 1329 गेंद में अपने 100 विकेट पूरे किए, वहीं हसरंगा ने इसके लिए 1368 गेंद डाली थी। राशिद खान इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
बता दें कि अर्शदीप का मौजूदा एशिया कप में यह पहला मुकाबला था। पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ हुए पहले दो मुकाबलों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने ओमान को 21 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। भारत की टीम सुपर 4 राउंड में पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।