अर्शदीप के फैन बने स्विंग किंग भुवनेश्वर, दिल खोलकर करते रहे 23 साल के गेंदबाज़ की तारीफ

Updated: Tue, Aug 02 2022 16:14 IST
Image Source: Google

23 साल के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह आईपीएल के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जलवे बिखरे रहे हैं। इस युवा गेंदबाज़ ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद अब टीम के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी युवा गेंदबाज़ के कायल हो चुके हैं। स्विंग किंग भुवनेश्वर का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने काफी कम उम्र में मैच्योरिटी दिखाई है और हर युवा गेंदबाज़ ऐसा नहीं कर पाता है।

भुवनेश्वर कुमार ने बाएं हाथ के गेंदबाज की तारीफ करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'अर्शदीप में सबसे अच्छी बात यह है कि उसे पता है क्या जरूरी है। किस तरह की फील्डिंग की जरूरत है, हर बल्लेबाज़ के लिए कैसी गेंदबाज़ी करनी है। सिर्फ कुछ नए गेंदबाज़ ही ऐसी मैच्योरिटी दिखा पाते हैं।'

स्टार गेंदबाज ने अर्शदीप की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'हर खिलाड़ी ये सभी चीजे खेलते-खेलते सीखता है, लेकिन ऐसा लगता है कि अर्शदीप मैच्योरिटी के साथ आया है। हमने पिछले कुछ सालों में आईपीएल के दौरान भी उसे लगातार प्रदर्शन करते हुए देखा है। अर्शदीप को पता है कि उसे क्या चाहिए और वह अपने गेम के बारे में काफी सोचता है।'

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अब तक भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में 2 मुकाबले खेले हैं, जिसके दौरान वह 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबलों के दौरान युवा गेंदबाज़ का इकोनॉमी रेट 5.60 का रहा है। गौतरलब है कि आईपीएल 2022 में अर्शदीप ने 14 मुकाबलों में 10 विकेट चटकाएं थे, लेकिन सितारों से सजी लीग में उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 7.70 का रहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें