हारिस रऊफ के प्लेन क्रैश इशारे पर अर्शदीप सिंह का पलटवार, VIDEO हुआ वायरल

Updated: Tue, Sep 23 2025 21:10 IST
Image Source: X

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में इंडिया-पाक मैच के दौरान मैदान पर सिर्फ बैट और बॉल की जंग ही नहीं, बल्कि इशारों की लड़ाई भी देखने को मिली थी। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ ने दर्शकों को लेकर एक अजीब सा जेस्चर किया था, जिस पर टीम इंडिया के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने ऐसा रिएक्शन दिया कि अब सोशल मीडिया पर वही चर्चा में है।

एशिया कप 2025 का इंडिया-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा की तरह इस बार भी हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आया था। ग्रुप स्टेज से शुरू हुई टेंशन सुपर-4 तक जारी रही। इस दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ पर भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बरसाए, और दर्शक भी "कोहली-कोहली" चैंट्स से माहौल गरमा रहे थे। इसी बीच हारिस ने प्लेन क्रैश से जुड़ा इशारा किया था, जिसे भारतीय फैंस ने बेहद भड़काऊ माना।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप सिंह दर्शकों की ओर इशारा करते दिखते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से हवाई जहाज़ बनाने का जेस्चर किया और फिर उसे नीचे की ओर क्रैश करते हुए दिखाया। उनका यह रिएक्शन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बन गया।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dubai.Maniac (@dubai_maniac_)

मैच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पहले पाकिस्तान ने 171 रन बनाए, जिसमें हारिस रऊफ ने गेंदबाजी में 2 विकेट झटके। जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा (74 रन), शुभमन गिल (47 रन) और तिलक वर्मा (30*) की शानदार पारियों की मदद से लक्ष्य 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि पाकिस्तान को सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उनके पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। टीम को अपने बचे हुए मुकाबलों में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें