Ash Gardner ने सिडनी सिक्सर्स के लिए रचा इतिहास, WBBL में पंजा खोलकर तोड़ा Ellyse Perry का ये बड़ा रिकॉर्ड
महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 के तीसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एशले गार्डनर ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन से तहलका मचा दिया। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 5 विकेट झटककर ना सिर्फ मैच एकतरफा कर दिया बल्कि सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी अपने नाम कर लिया। वहीं मुकाबला भी 10 विकेट से सिडनी सिक्सर्स के नाम ही रहा।
ऑस्ट्रेलिया में रविवार, 9 नवंबर को महिला बिग बैश लीग (WBBL) के 11वें सीजन की शुरुआत हुई और पहले ही दिन तीसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एशले गार्डनर ने गजब की गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन(WACA) मैदान में खेले गए इस मुकाबले में गार्डनर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए और टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
गार्डनर ने शुरुआत से ही पर्थ पर दबाव बना दिया। आठवें ओवर में उन्होंने स्कॉर्चर्स की कप्तान सोफी डिवाइन(3) और पेज स्कोलफील्ड(0) को लगातार दो गेंदों पर आउट कर मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद उन्होंने क्लो एन्सवर्थ(0), अलाना किंग(5) और लिली मिल्स(13) के विकेट चटकाकर अपना ‘फाइव-फॉर’ पूरा किया, जिससे पर्थ की पूरी टीम सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान उन्होंने एलिस पेरी का 5/22 वाला बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी अपने नाम कर लिया।
सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर
- एशले गार्डनर – 5/15, पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ (2025)
- एलिस पेरी – 5/22, मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ (2023)
- सारा एले – 4/8, होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ (2016)
- डेन वैन नीकर्क – 4/13, मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ (2018)
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, मुकाबले की बात करें तो 109 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की ओपनर्स ने मैच को एकतरफा बना दिया। एलिस पेरी ने 47 रन और सोफिया डंकले ने 61 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 112 रन की ओपनिंग साझेदारी करके 43 गेंदें शेष रहते टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।