VIDEO: रिकी पोंटिंग ने कहा कुछ ऐसा, कैमरून ग्रीन के साथ ठीक हुआ वैसा

Updated: Fri, Dec 17 2021 12:28 IST
Ricky Ponting predicted Cameron Green dismissal

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने कमेंटेटर्स से लेकर सुनने वालों तक सबको दंग कर दिया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी का 112वां ओवर चल रहा था और कमेंट्री बॉक्स में थे दिग्गज रिकी पोंटिंग।

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को लेकर कुछ ऐसा कहा जो चंद सेकंड बाद ही सच हो गया और जिसने सबको होश उड़ा दिए। दरअसल, रिकी पोंटिंग ने ठीक उसी तरह कैमरून ग्रीन के आउट होने की भविष्यवाणी की थी जिस तरह से बेन स्टोक्स द्वारा फेंके जा रहे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए थे।

कमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग ने ठीक 1 गेंद पहले कहा था, 'कैम ग्रीन के लिए अब इंग्लैंड की रणनीति में एक बहुत ही अलग बदलाव। अब उन्हें बहुत अधिक फुलर और बहुत अधिक सीधी गेंद मिलेंगी, वे उसके स्टंप को निशाना बनाएंगे।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रिकी पोंटिंग की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई और बेन स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन के विकेट के निशाना बनाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें