1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, 75 साल बाद रचा इतिहास
एशेज 2023 सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आखिरी दिन 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 65(197) रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने पहली पारी में शतक बनाया था। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने भी दूसरी पारी में नाबाद 44(73) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 75 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने 280 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चखा है। वहीं इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 393/8 पर घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया 386 के स्कोर पर सिमट गया था। इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 के स्कोर पर सिमट गया था।
बारिश के कारण 5वें दिन पहला सेशन भारी बारिश के कारण नहीं हो पाया। अब एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन 67 ओवर डाले जाएंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन था और उन्हें जीतने के लिए 174 रनों की जरुरत थी। उस्मान ख्वाजा 34(81) और स्कॉट बोलैंड 13(19) रन बनाकर खेल रहे थे। पारी का 38वां ओवर करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी गेंद पर बोलैंड को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया।
बोलैंड और उस्मान ने चौथे विकेट के लिए 32 (71) रन जोड़े। बोलैंड ने 40 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए ट्रैविस हेड आये। हालांकि वो ज्यादा देर तक ख्वाजा का साथ नहीं दे पाए और 45वां ओवर करने आये मोईन अली की 5वीं गेंद पर स्लिप में खड़े जो रुट को कैच दे बैठे। हेड के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कैमरून ग्रीन आये।
52वां ओवर करने आये जेम्स एंडरसन की तीसरी गेंद पर डबल लेकर उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया। ये अर्धशतक उन्होंने 143 गेंद में लगाया। ख्वाजा और ग्रीन ने टी ब्रेक तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों बल्लेबाज 5वें विकेट के लिए 40*(85) रन की साझेदारी कर चुके हैं। आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 98 रन की और इंग्लैंड को जीतने के लिए 5 विकेट की जरुरत है।
टी ब्रेक के समय ख्वाजा 56(159) रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं ग्रीन 22(54) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। वही जब आखिरी दिन का आखिरी सेशन शुरू हुए तो ग्रीन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। उन्हें 64वां ओवर करने आये रॉबिन्सन ने चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया। ग्रीन ने 66 गेंद में 2 चौको की मदद से 28 रन बनाये थे। ग्रीन के आउट हो जानें के बाद क्रीज पर एलेक्स केरी आये।
वहीं पारी का 72वां ओवर करने आये इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने आखिरी गेंद पर उस्मान को बोल्ड करते हुए जुझारू पारी का अंत कर दिया। उस्मान ने 197 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान पैट कमिंस उतरे। केरी और कमिंस ने 18 (51) रन ही जोड़े। इस छोटी साझेदारी को रुट ने 81वें ओवर की तीसरी गेंद पर केरी को आउट करते हुए तोड़ा। रुट ने खुद की ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ा।
केरी ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 20 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए नाथन लियोन उतरे। इसके बाद कमिंस ने लियोन के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 92.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कमिंस ने 73 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। वहीं लियोन 28 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 55* (72) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। वहीं 2 विकेट ओली रॉबिन्सन ने चटकाए। एक-एक विकेट मोईन अली, जो रुट और बेन स्टोक्स लेने में सफल रहे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
Also Read: Live Scorecard
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।