एशेज 2023: स्टोक्स का शतक गया बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 43 रन से दी मात

Updated: Sun, Jul 02 2023 20:48 IST
Image Source: Google

एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का शतक बेकार चला गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हरा दिया। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वो 81.3 ओवर में 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 416के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 325 के स्कोर पर लुढ़क गयी थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। 

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन। था। इसके बाद 5वें दिन मैच शुरू हुआ तो बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 132 (198) रन जोड़े। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने डकेट को आउट करते हुए तोड़ा। डकेट ने 112 गेंद में 9 चौको की मदद से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो आये। 

हालांकि वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 10(22) रन बनाकर एलेक्स कैरी की चालाकी की वजह से रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर स्टुअर्ट ब्रॉड आये। स्टोक्स ने उनके साथ मिलकर तेजी से लंच ब्रेक तक 50* (31) रन की साझेदारी कर ली है। इस बीच स्टोक्स ने 56वां ओवर करने आये कैमरून ग्रीन की चौथी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने उस ओवर में 4 Wd 6 6 6 1 0 सहित कुल 24 रन बनाये। लंच बेक के समय इंग्लैंड का स्कोर 57 ओवर में 6 विकेट खोकर 243 रन था। उस समय स्टोक्स 108(147) और ब्रॉड 1(10) रन बनाकर खेल रहे थे। 

लंच ब्रेक के बाद जब मैच शुरू हुआ तो स्टोक्स ने अपना आक्रामक रुख अपनाये रखा। स्टोक्स ने ब्रॉड के साथ 108 (122) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को हेजलवुड ने स्टोक्स को आउट करते हुए तोड़ा। स्टोक्स ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको और 9 छक्कों की मदद से 155 रन की शतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ओली रॉबिन्सन आये। 

हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 1(5) रन के निजी स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस ने आउट कर दिया। अंत में इंग्लैंड की पूरी टीम 81.3 ओवर में 327 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने लिए। एक विकेट कैमरून ग्रीन के खाते में गया। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। 

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें