Ashes 2025-26 Sydney Test: ट्रैविस हेड-स्टीव स्मिथ के शतक से पस्त हुई इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में 500 के पार
Australia vs England Sydney Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 518 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 134 रन की हो गई है।
तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े।
मौजूदा सीरीज में अपना तीसरा शतक जड़ते हुए हेड ने 166 गेंदों में 163 रन की तूफानी पारी खेली, जिसें 24 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 37वां और एशेज में अपना 13वां शतक जड़ा। वह 205 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का जड़ा है। उनके अलावा ब्यू वेबस्टर 58 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पहली पारी में सात अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी हैं।
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में फिलहाल ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट और जोश टंग ने 1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट और हैरी ब्रूक की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 384 रन बनाए थे। जिसमें रूट ने 242 गेंदों में 160 रन और ब्रूक ने 97 गेंदों में 84 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में माइकल नेसर ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क-स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट, कैमरून ग्रीन-मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट लिया।