142 साल की परंपरा टूटी, एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड - ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उठाएंगे पहली बार ऐसा कदम

Updated: Wed, Mar 20 2019 11:27 IST
Twitter

20 मार्च। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें 142 साल की परंपरा को तोड़ते हुए इस साल गर्मियों में होने वाली एशेज सीरीज के दौरान नाम और जर्सी नम्बर के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड तथा क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस सम्बंध में एक प्रस्ताव पेश किया है और अब इस पर आईसीसी बोर्ड की मुहर लगनी बाकी है।

अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी की नई विश्व चैम्पियनशिप के तहत एक अगस्त से खेली जाने वाली एशेज सीरीज के दौरान इस नए चलन के साथ पहली बार खेलती नजर आएंगी।

टेस्ट मैचों की शुरुआत 1877 में मेलबर्न में हुई थी और तब से लेकर आज तक टेस्ट मैचों में टीमें सफेद या फिर क्रीम रंग की जर्सी में खेलती हैं। टी-20 और वनडे क्रिकेट की तरह खिलाड़ियों की जर्सी पर उनका नाम या फिर जर्सी नम्बर अंकित नहीं होता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें