आशीष नेहरा का फूटा गुस्सा, बोले- 'आखिर क्यों खेल रहे हैं उमेश यादव?'
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दीपक चाहर के ऊपर उमेश यादव को टीम में जगह दिए जाने से नाराज हैं। आशीष नेहरा का मानना है कि उमेश भारतीय टीम की स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में उमेश से पहले उन गेंदबाज़ों को टीम में खेलने का मौका मिलना चाहिए जिन पर मैनेजमेंट ने लंबे समय से भरोसा जताया है।
एक जानी मानी वेबसाइट से बातचीत करते हुए आशीष नेहरा ने अपना बयान दिया। वह बोले, 'उमेश यादव क्यों खेल रहे हैं? पहले आप मोहम्मद शमी को टीम में लाए और आपके पास दीपक चाहर भी है। आप कह रहे हैं कि बुमराह फिट नहीं है। मैं यह जानना चाहूंगा कि दीपक चाहर क्यों नहीं खेल रहे? एक समय था जब दीपक चाहर भुवनेश्वर कुमार को रिप्लेस करने के लिए पहली पसंद माने जा रहे थे। ऐसे में अगर दीपक चाहर फिट हैं तो उमेश यादव को उनसे पहले क्यों प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। टीम में कंफ्यूजन जरूर है।'
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और अब भारतीय टीम के पास एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बचा है। हाल ही में एशिया कप के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में उमेश यादव का नाम शामिल नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी के कोविड पॉजिटिव होने के बाद अचानक ही उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना सिर्फ टीम में जगह मिली बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लिया गया।
Also Read: Live Cricket Scorecard
गौरतलब है कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी इंडियन टीम में अचानक ही कई बदलाव देखने को मिले थे। इंडिया की स्क्वाड में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया था, वहीं टीम में अश्विन और वरुण चक्रवर्ती शामिल कर लिए गए थे। टीम को अपने एक्सपेरिमेंट्स का खामियाजा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में बाहर होकर भुगतना पड़ा था।