OMG टीम इंडिया के इस दिग्गज भारतीय की वाइफ की हालत बिगड़ी, अस्तपताल में भर्ती

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

27 जून। भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि टी- 20 पूर्व दिग्गज स्पेशलिस्ट आशीष नेहरा की वाइफ रुश्मा नेहरा अस्तपताल में भर्ती है।

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

हालांकि अभी इस बारे में पता नहीं चला है कि आखिर में किस वजह के कारण नेहरा जी की वाइफ अस्तपताल में भर्ती है। आपको बता दें रुश्मा नेहरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है जिसमें वो अस्तपताल में भर्ती हैं।

इसके अलावा रुश्मा नेहरा ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ' जिंदगी हमेशा वैसी नहीं होती, जैसी हमें इंस्टाग्राम पर दिखती है। मैं सिर्फ संघर्ष का सच्चा पल साझा करना चाहती हूं'

जैसे ही रुश्मा नेहरा ने अपनी फोटो पोस्ट की तब से फैन्स दुआ कर रहे हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाए। आपको बता दें कि साल 2009 में ही नेहरा ने रूश्मा से शादी करी थी। नेहरा की पहली मुलाकात रूश्मा से साल 2002 के इंग्लैंड दौरे पर हुई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें