WATCH: Ashleigh Gardner ने पकड़ा महिला वनडे इतिहास की बेस्ट कैच में से एक, देखकर आप भी बोल देंगे WOW
Ashleigh Gardner Catch: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (17 जनवरी) को होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड महिला टीम को 86 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाया ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने, जिन्होंने पहले रिकॉर्ड शतक जड़ा और फिर फील्डिंग में अविश्वसनीय कैच लपका।
पारी का 41वां ओवर करने आईं स्पिनर एलाना किंग ने तीसरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन बड़ा शॉट खेलने गई। एक्लेस्टोन ने डीप मिड विकेट क्षेत्र में हवाई शॉट खेला, गार्डनर बाउंड्री लाइन से कुछ कदम आगे थी। गार्डनर ने हवा में उछलकर एक हाथ के कैच लपकी, लेकिन वह संतुलन नहीं बना सकी औऱ बाउंड्री की रस्सी से टकराने वाली थी। ये भांपते हुए उन्होंने गेंद को वापस अंदर की तरफ फेका और हवा में डाइव मारकर कैच पूरा किया। एक्लेस्टोन 4 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
गार्डनर की यह कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है औऱ इसे महिला वनडे इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में एक कहा जा रहा है।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरी गार्डनर ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। वह महिला वनडे इतिहास की दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। जिसमें गार्डनर ने 102 गेंदों में 102 रन, ताहिला मैग्राथ ने 45 गेंदों में 55 रन और बैथ मूनी ने 64 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.2 ओवर में 222 रनों पर ऑलऑउट हो गई। इंग्लिश टीम के लिए नैट साइवर ब्रंट ने 68 गेंदों में 61 रन, टैमी ब्यूमोंट ने 77 गेंदों में 54 रन बनाए।