World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Thu, Sep 28 2023 11:02 IST
Ashton Agar

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एश्टन एगर (Ashton Agar) चोटिल हो चुके हैं जिस वजह से अब वह आगामी विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एगर पिंडली की चोट (Calf Injury) से परेशान हैं। हाल ही में वह अपनी इस चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज भी नहीं खेल सके थे। ऐसा माना जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप से पहले उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है जिस वजह से अब उनका वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

बता दें कि एगर का वर्ल्ड कप से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही बैक करता है। भारत में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है ऐसे में एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा योगदान कर सकते थे। गौरतलब है कि अगर एगर टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाते तो ऐसे में उनकी जगह टीम में तनवीर सांझा को जोड़ा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान कर सकता है।

बात करें अगर वर्ल्ड कप की तो 5 अक्टूबर से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलकर टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगी।

ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल वर्ल्ड कप स्क्वॉड

Also Read: Live Score

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें