अश्विन ने रचा बड़ा इतिहास, कुंबले और हरभजन समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा
11 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच 13 विकेट चटका कर भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अश्विन ने खोला राज, केन विलियमसन इस गेंद से डरते हैं..
अपने करियर का 39वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा छठी बार किया है। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ को पीछे छोड़ दिया। हेराथ ने 73 टेस्ट मैचों में 6 बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज
वह टेस्ट एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में सबसे ऊपर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 20 बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
BREAKING: अश्विन ने तोड़ दिया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने में नंबर वन
अश्विन पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 4 बार एक टेस्ट मैच में 12 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले उन्होंने महान स्पिन गेंदबाज और मौजूदा कोच अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने तीन बार यह कारनमा किया है।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
इसके अलावा अश्विन ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में दो बार एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले यह कारनामा हरभजन सिंह ने 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।