माकंड आउट की चेतावनी के बाद अश्विन ने किया खुलासा,कहा रिकी पोटिंग पेनाल्टी के लिए कर रहे हैं ICC से बात

Updated: Thu, Oct 08 2020 08:43 IST
Ravichandran Ashwin and Ricky Ponting (Image Credit: BCCI)

आईपीएल (Indian Premier League) टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज के ज्यादा आगे निकल जाने पर पेनाल्टी लगाने के लिए आईसीसी (ICC) से बात कर रहे हैं। टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस बात की जानकारी दी।

अश्विन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एरॉन फिंच को मांकड आउट (Mankad Out) करने को लेकर चेतावनी दी थी। पिछले सीजन भी अश्विन मांकड आउट करने के कारण आलोचना का शिकार हुए थे।

अश्विन ने कहा, "जबसे हम किंग्स इलेवन पंजाब में एक साथ खेले हैं तब से फिंच मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं। इसलिए मैंने उन्हें अंतिम चेतावनी दी। सजा दी जानी चाहिए, 10 रन की। कोई भी यह नहीं करेगा। बल्लेबाज को इस तरह से आउट करना स्किल नहीं है लेकिन गेंदबाज के पास विकल्प नहीं रह जाता।"

उन्होंने कहा, "मैं यह कहूंगा का आप तब तक चोरी नहीं रोक सकते जब तक चोर पछताए नहीं। मैं हमेशा पुलिस नहीं हो सकता। मैंने ट्वीट में पोंटिंग को टैग किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि वह उन्हें रन आउट करने को कहते। उन्होंने कहा जो गलत है गलत है। वह आईसीसी समिति से पेनाल्टी को लेकर बात कर रहे हैं। वह अपना वादा निभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।" 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें