टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा वर्ष 2016 एशिया कप

Updated: Thu, Apr 16 2015 19:08 IST

नई दिल्ली,16 अप्रैल (CRICKETNMORE) । वर्ष 2016 में खेले जाने वाला क्रिकेट एशिया कप टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा। प्रतियोगिता की मेजबानी भारत करेगा। हालांकि इसके बाद वाले एशिया कप को फिर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारुप में ही वापस बदल दिया जाएगा।

बता दें कि हर दो साल पर खेले जाने वाले एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हैं। 2016 में होने वाले टी-20 विश्व कप के मद्देनजर ऐसा फैसला लिया गया है। एशिया कप 2016 टी-20 विश्व कप से ठीक पहले खेला जाएगा।

वर्ष 2018 में खेला जाने वाला एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट प्रारुप में इसलिए किया जाएगा जिससे टीमों को 2019 विश्व कप की तैयारी का मौका मिल सके। हालांकि 2020 एशिया कप फिर से टी-20 प्रारुप में ही खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस टूर्नामेंट में कुछ और टीमें भी शामिल हो सकती हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें