Asia Cup 2023: ने बाबर-इफ्तिखार के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से नेपाल को मिली 238 रन की विशाल हार

Updated: Wed, Aug 30 2023 21:36 IST
Asia Cup 2023: ने बाबर-इफ्तिखार के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से नेपाल को मिली 238 र (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बाबर-इफ्तिखार के शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से नेपाल को 238 रन से हरा दिया। ये रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में नेपाल को कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाया। वहीं नेपाल ने खराब फील्डिंग का भी नजारा पेश किया हिज वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 342 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम के बल्ले से निकले। उन्होंने 131 गेंद का सामना करते हुए 151 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद का सामना करते हुए में 11 चौको और 4 छक्कों की मदद से 109* रन की शतकीय पारी खेली। इफ्तिखार का यह वनडे में पहला शतक है। बाबर और इफ्तिखार ने 5वें विकेट के लिए 214 (131) रन की साझेदारी निभाई। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सोमपाल कामी ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट करण केसी और संदीप लामिछाने ने अपने नाम किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 23.4 ओवरों में 104 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सोमपाल कामी ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 4 चौको की मदद से 28 रन का योगदान दिया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 38 गेंद में 5 चौको की मदद से 26 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शादाब खान ने लिए। 2-2 विकेट शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को मिले। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिया। 

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ। 

Also Read: Cricket History

नेपाल की प्लेइंग XI: कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें