विराट कोहली या बाबर आजम, कौन है बेहतर? पाकिस्तान कप्तान का जवाब सुनकर दिल हो जाएगा खुश

Updated: Sat, Sep 02 2023 11:41 IST
Virat Kohli and Babar Azam

IND vs PAK, Asia Cup 2023: विराट कोहली या बाबर आज़म, यह एक ऐसा सवाल है जिस पर अकसर ही क्रिकेट गलियारों में चर्चाएं होती है। पाकिस्तानी फैंस बाबर को बेहतर बताते हैं, वहीं भारतीय फैंस विराट कोहली को सदी का नंबर 1 क्रिकेटर कहते हैं। एशिया कप 2023 में आज भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा, जिससे पहले एक बार फिर यह सवाल सामने आ गया है। इस बार एक पत्रकार ने किसी क्रिकेट एक्सपर्ट से नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म से यह सवाल किया है।

विराट कोहली से तुलना पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया। यह जवाब आपका दिल जीत सकता है। दरअसल, जब उनसे यह पूछा गया कि आप विराट वर्सेस बाबर डिबेट पर क्या सोचते हो? तब वह बोले, 'मुझे लगता है कि डिबेट जो चल रही है, जो उसे कर रहे है वो उन्हीं पर छोड़ देनी चाहिए। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। हर किसी का अपना अलग सोचने का तरीका होता है।'

IND vs PAK, Dream 11: विराट कोहली या बाबर आजम; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

बाबर आजम ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि म्यूचुअल रिस्पेक्ट होनी चाहिए। वो मुझसे बड़े हैं, मुझे सिखाया गया है कि बड़ों का सम्मान करना चाहिए फिर चाहे वह किसी भी देश के हो। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मैंने उनके बहुत सारे साक्षात्कार सुने। 2019 में मेरी उनसे बात भी हुई और इससे मुझे मदद भी मिली। मैं आपको इसके बारे में डिफेट से नहीं बता सकता, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों के हम सभी खिलाड़ियों के बीच आपसी समझ काफी अच्छी है।'

बता दें कि बाबर आजम का यह बयान एशिया कप 2023 में भारत-पाक मुकाबले से पहले आया है। बीते समय में कई बार वह यह साफ कर चुके हैं कि उन्होंने अपने शुरुआती दौर में विराट कोहली से काफी मदद ली और विराट ने भी ऐसा करने में कोई हिचक नहीं दिखाई। गौरतलब है कि विराट कोहली भी बाबर आज़म में एक हौनहार खिलाड़ी देखते हैं और उन्होंने बीते समय में जब-जब इंटरव्यू देते हुए बाबर के बारे में बात की तब-तब यह जाहिर भी किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें