Asia Cup 2023: श्रीलंका की जीत में चमके मेंडिस-समरविक्रमा और असलंका, पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

Updated: Fri, Sep 15 2023 01:23 IST
Asia Cup 2023: श्रीलंका की जीत में चमके मेंडिस-समरविक्रमा और असलंका, पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फ (Image Source: Google)

एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के अर्धशतक और असलंका- समरविक्रमा की शानदार पारियों की मदद से पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। अब रविवार को फाइनल में उनका मुकाबला भारत से होगा। बारिश के कारण यह मैच पहले 45-45 ओवर का था। इसके बाद बारिश ने मैच में दोबारा दस्तक दी। इस वजह से मैच को 42-42 ओवर का करना पड़ा।  

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 86 (68) रन मोहम्मद रिजवान ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। अब्दुल्ला शफीक ने 52(69) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब्दुल्ला ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। 

उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 40 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 108 (78) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने लिए। उनके अलावा 2 विकेट प्रमोद मदुशन लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट दुनिथ वेल्लालागे और महीश तीक्ष्णा को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने मैच को 42 ओवर में 8 विकेट खोकर और 252 रन बनाकर जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। चरिथ असलंका 47 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे। सदीरा समरविक्रमा ने 51 गेंदों में 4 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। समरविक्रमा और मेंडिस ने 100 (98) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट इफ्तिखार अहमद ने हासिल किये। 2 विकेट शाहीन अफरीदी ने चटकाया। एक विकेट शादाब खान के खाते में गया। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान। 

Also Read: Live Score

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें