Asia Cup 2025: Prasidh Krishna vs Harshit Rana: T20 में कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन, देखें आंकड़ों के आइने में

Updated: Wed, Aug 20 2025 14:29 IST
Image Source: Cricketnmore

Prasidh Krishna vs Harshit Rana T20 Stats Comparison: एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। 9 सितंबर से टी-20 फॉर्मेट में यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय टीम में जगह मिली है। इसके अलावा सिलेक्टर्स ने टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय के तौर पर पांच खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शुमार है। 

टी-20 क्रिकेट में दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए जानते हैं आंकड़ों के आइने में। 

2023 में टी-20 इंटनरेशनल डेब्यू करने वाले कृष्णा ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 विकेट हासिल किए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट रहा है। लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था।

पूरे टी-20 फॉर्मेट की बात की जाए तो उन्होंने 97 पारियों में 28.99 की औसत और 8.55 की इकॉनमी से 106 विकेट अपने खाते में डाले हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए कृष्णा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और 15 मैच में 25 विकेट के साथ पर्पल कैप जीती थी। 

वहीं हर्षित राणा ने भारत के लिए सिर्फ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है, 31 जनवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ। इस मैच में राणा टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सीट्यूट के रूप में टीम में आए थे। उस एकमात्र मुकाबले में राणा ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 37 पारियों में 24.84 की औसत और 9.36 की इकॉनमी से 46 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर के लिए खेलते हुए राणा ने 13 मैच में 15 विकेट लिए थे और सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 17वें नंबर पर रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें