VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने फिर जीता दिल, मैच के बाद दुनिथ वेल्लालागे को गले लगाकर दिया हौंसला

Updated: Sat, Sep 27 2025 10:13 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले मे श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया ने तो जीत हासिल की ही लेकिन साथ ही मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद एक ऐसा नज़ारा पेश किया जिसे देखकर फैंस एक बार फिर से उनके मुरीद हो गए।

मैच के बाद सूर्या युवा श्रीलंकाई स्टार दुनिथ वेल्लालागे से मिले और उन्हें गले लगाकर उनका हौंसला बढाया। दरअसल, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वेल्लालागे ने अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद से वो गहरे सदमे से गुजर रहे हैं। इस त्रासदी के बाद भी, वो खेल से दूर नहीं रहे। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई युवा खिलाड़ी के साथ बिताए भावुक पलों के साथ सबका दिल जीत लिया।

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में दुनीथ वेल्लालागे ने अपने पिता को खो दिया था। अद्भुत साहस दिखाते हुए, वो कुछ समय के लिए घर लौट आए, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम में फिर से शामिल हो गए। उसके बाद उनके जज्बे ने सबका दिल जीत लिया। सूर्या और वेल्लालागे का ये इमोशनल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाया। अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) सस्ते में आउट हुए, लेकिन संजू सैमसन ने 23 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली। अंत में तिलक वर्मा (49*) और अक्षर पटेल (21*) ने 6वें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 तक पहुंचाया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस बिना खाता खोले हार्दिक पांड्या की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे। हालांकि इसके बाद पथुम निसांका और कुसल परेरा ने 127 रन की धमाकेदार साझेदारी कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। परेरा ने 32 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि निसांका ने 52 गेंदों शानदार शतक जड़ा और पारी में कुल 58 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवर में श्रीलंका को 12 रन चाहिए थे, लेकिन हर्षित राणा ने निसांका का विकेट निकाल कर मैच का पासा पलट दिया। आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, मगर श्रीलंका केवल 2 रन बना सका और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद भारत ने सुपर ओवर में आसानी से मैच जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें