11 छक्के 4 चौके... 32 साल के आसिफ खान ने बल्ले से मचाया गदर; तूफानी शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Mar 16 2023 18:13 IST
Cricket Image for 11 छक्के 4 चौके... 32 साल के आसिफ खान ने बल्ले से मचाया गदर; तूफानी शतक ठोककर बनाय (Asif Khan)

Asif Khan Century: 33 वर्षीय आसिफ खान ने गुरूवार (16 मार्च) को यूएई और नेपाल के बीच TU Cricket Ground पर खेले जा रहे वनडे मुकाबले में तूफानी शतक ठोककर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, आसिफ ने नेपाल के गेंदबाज़ों के खिलाफ महज 42 गेंदों पर 4 चौके और 11 छक्के जड़कर 101 रन ठोके जिसके बाद अब वह एक एसोसिएटेड प्लेयर के तौर पर सबसे तेज वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

आसिफ खान यूएई के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे जिसके बाद नेपाल के गेंदबाज़ों के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 11 छक्के 4 चौके यानी 90 रन महज बड़े शॉट्स खेलकर बनाए। आसिफ की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की वजह से उनकी टीम का स्कोर 50 ओवर में 310 रनों तक पहुंच गया। आसिफ के अलावा वृतिया अरविंद ने 138 गेंदों पर 94 और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली।

तोड़ा तीन महान खिलाड़ियों का रिकॉर्ड: आसिफ खान ने तूफानी शतक ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट के तीन महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, आसिफ शाहिद अफरीदी (45 बॉल पर), मार्क बाउचर, और ब्रायन लारा के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं। वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में अब आसिफ 41 गेंदों पर सेंचुरी जड़ने के बाद 4 पायदान पर पहुंच चुके हैं।

बता दें कि जहां एक तरफ रिकॉर्ड बुक के अनुसार आसिफ अब वनडे क्रिकेट में एक एसोसिएटेड खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज शतक मारने वाले प्लेयर बन चुके हैं, वहीं दुनिया में सबसे तेज वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स के नाम हैं। एबी डी विलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी थी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है आसिफ खान के पास अपनी पारी के दौरान शाहिद अफरीदी (नंबर तीन पर मौजूद) को भी पीछे छोड़ने का मौका था। दरअसल, अगर आसिफ 41 गेंदों की जगह 36 या 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा करते तो ऐसे में वह शाहिद अफरीदी के सबसे तेज शतक की बराबरी या उनसे आगे निकल सकते थे। हालांकि ऐसा हो ना सका। अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन हैं जिन्होंने महज 36 गेंदों पर साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शतक पूरा किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें