सिर्फ 14 साल में ऐसा दम! वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तानी गेंदबाज को ताना मारकर इस तरह ठोका करारा चौका; VIDEO

Updated: Mon, Nov 17 2025 19:08 IST
Image Source: X

कतर के दोहा में खेले जा रहे एसीसी एशिया कप रायज़िंग स्टार्स 2025 में टीम इंडिया ए के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जबरदस्त टेम्परामेंट देखने को मिला। पाकिस्तान पेसर उबैद शाह ने उन्हें घूरकर स्लेज किया, लेकिन वैभव ने तुरंत स्टंप माइक पर सुना जाने वाला करारा जवाब दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई, अगली ही गेंद पर वैभव ने शानदार चौका जड़कर भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया।

एसीसी मेंस एशिया कप रायज़िंग स्टार्स 2025 में भारत ए के लिए खेल रहे 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रविवार(16 नवंबर) को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना बेखौफ अंदाज़ एक बार फिर दिखाया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भले ही टीम इंडिया ए हार गई, लेकिन वैभव की खेल और हिम्मत की चर्चा पूरे मैच में छाई रही।

यह घटना भारत की पारी के तीसरे ओवर में हुई। उबैद शाह की एक गेंद वैभव ने कवर की दिशा में खेली, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के पास चली गई। उसी दौरान गेंदबाज उबैद शाह फॉलो-थ्रू में आकर वैभव को घूरते हुए कुछ संकेत देने लगे। बस फिर क्या था, स्टंप माइक पर साफ सुना गया कि वैभव ने शांत लेकिन ठोस अंदाज़ में जवाब दिया, "बॉल डाल ना, बॉल डाल."

मामला यहीं शांत नहीं हुआ, अगली गेंद पर वैभव ने जवाब बल्ले से दिया। उबैद शाह की गेंद पर वह आगे बढ़े और डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री मारकर भीड़ में शोर मचा दिया। इस चौके ने ना सिर्फ उबैद शाह को चुप कराया बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी इसकी खूब चर्चा हुई।

VIDEO:

वैभव की आक्रामक बल्लेबाजी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में 45 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि 9.4 ओवर में वह मोहम्मद फै़क को कैच देकर आउट हो गए।

उनके आउट होते ही भारत ए की पारी लड़खड़ा गई। टीम 19 ओवर में मात्र 136 रन पर ऑलआउट हो गई। केवल रमनदीप सिंह(11) और हर्ष दुबे(19) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। कप्तान जितेश शर्मा(5) और नहल वढेरा(8) स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए, जिससे दबाव बढ़ा और विकेट गिरते चले गए। जवाब में पाकिस्तान ए ने आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया और 40 गेंदें पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब भारत ए का अगला मुकाबला मंगलवार(18 नवंबर) को ओमान के खिलाफ होगा। यह मैच जीतते ही टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी, जिसका आयोजन 21 नवंबर को होना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें