केएल राहुल की हुडी में नज़र आई अथिया शेट्टी, क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट

Updated: Sun, Feb 06 2022 19:17 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये दोनों ही साथ-साथ कई बार देखें जा चुके हैं। वहीं फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में आथिया शेट्टी ने फोटो शूट करवाया है, जिसके फोटों उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए है और उनकी तस्वीरों पर केएल राहुल ने भी कमेंट किया है।

आथिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में आथिया ब्लेक हुडी पहनी नज़र आ रही है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार ही उनकी तस्वीर पर लाइक और कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। आथिया की इस तस्वीर पर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भी कमेंट किया है और उनकी हुडी की तारीफ करते हुए 'अच्छी हुडी है' लिखा है। 

दरअसल ये जो हुडी हैं, वो केएल राहुल की ही है। जिसे पहनकर आथिया ने फोटो शूट करवाया है। इस हुडी में केएल राहुल की फोटो भी देखी जा चुकी है, यहीं वजह है कि केएल राहुल ने उनकी तस्वीर पर ऐसा कमेंट किया।

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ी थी कि केएल राहुल और आथिया शादी करने वाले हैं, जिसके बाद खुद आखिया के पिता सुनील शेट्टी ने इस बात को खारिज किया था। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे। जिसके बाद वो एक बार फिर मैदान पर एक्शन में नज़र आएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें