आयरलैंड को हराकर ग्रुप 1 के दूसरे पायदान पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, 42 रनों से जीता मैच

Updated: Mon, Oct 31 2022 17:06 IST
Cricket Image for आयरलैंड को हराकर ग्रुप 1 के दूसरे पायदान पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, 42 रनों से जीता मै (Image Source: Google)

टी-20 वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरोन फिंच(63) की अर्धशतकीय पारी और शानदार गेंदबाज़ी के दम पर 42 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 180 रनों का टारगेट सेट किया था जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम महज़ 137 रन ही बना सकी और 42 रनों से मैच गंवा बैठी।

इससे पहले गाबा के ग्राउंड पर आयरिश कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मैदान पर एरोन फिंच शो देखने को मिला। फिंच ने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रन बनाए। फिंच के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों पर 35 और मिचेल मार्श ने 22 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। टूर्नामेंट में एक बार फिर डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत दिखा और वह 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने 3 विकेट और जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट हासिल किए।

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड टीम की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पावरप्ले के दौरान चौथे ओवर तक आयरलैंड के पांच खिलाड़ी अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद लोर्कन टकर ने पारी को संभाला और 48 गेंदों पर 71 रन बनाए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को आयरिश टीम के किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला जिसकी वज़ह से आयरलैंड 137 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट चटकाए। मार्कस स्टोइनिस ने भी एक सफलता हासिल की।

Also Read: Today Live Match Scorecard

पॉइंट्स टेबल का हाल: ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड मैच के बाद ग्रुप 1 के पॉइंट्स टेबल पर डिफेंडिंग चैंपियन दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। सुपर-12 स्टेज में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्हें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था। मेजबानों का एक मैच बारिश के कारण धूल गया था। बता दें कि न्यूजीलैंड ग्रुप 1 में 5 अंकों के साथ टॉप पर मौजदू हैं। वहीं इंग्लैंड अपने 3 मैचों के बाद 3 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें