AUS vs ENG 3rd T20I: जोस बटलर को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर को करें टीम में शामिल; ये होगी Fantasy 11 Team

Updated: Fri, Oct 14 2022 07:05 IST
AUS vs ENG 3rd T20I

तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में हराकर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (14 अक्टूबर) को खेला जाएगा।

AUS vs ENG: Match Preview

इस सीरीज में मेजबानों के लिए मिचेल मार्श सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। मार्श ने दो मैचों में 147.27 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने भी दो मैचों में 38.50 की औसत से 77 रन जड़े हैं। मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस, और टिम डेविड ने भी तेजी से रन बनाए हैं, लेकिन इस सीरीज में कप्तान एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप साबित हुए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। मार्कस स्टोइनिस ने टीम के लिए 4 विकेट चटकाए हैं। वहीं पहले मैच में नेथन एलिस ने 3 विकेट हासिल किए थे। पिछले मैच में मिचेल स्टार्क काफी महंगे साबित हुए थे। स्टार्क ने 4 ओवर में एक विकेट हासिल करते हुए 42 रन लुटाए थे।  

इंग्लिश टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मलान ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे मैच में मलान के बैट से ताबड़तोड़ अंदाज में 82 रनों की पारी निकली थी। सीरीज में एलेक्स हेल्स के नाम 88 और जोस बटलर के नाम 85 रन हैं। मोईन अली ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए दो मैचों में 158.82 की स्ट्राइक रेट से 54 रन ठोके हैं। लेकिन बेन स्टोक्स और हेरी ब्रूक्स दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं।

मेहमानों की गेंदबाज़ी करें तो बाएं हाथ के गेंदबाज़ सैम करन सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। करन ने अब तक 5 विकेट चटकाए हैं। रीस टॉप्सी ने 2 मैचों में 3 और मार्क वुड ने एक मैच में 3 विकेट झटके हैं।

AUS vs ENG: Match Details

दिन – शुक्रवार, अक्टूबर 14, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:40 बजे
वेन्यू – ओवल, कैनबरा

AUS vs WI: Match Prediction

इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा बैलेंस नज़र आ रही है। मेहमान टीम तीसरे मैच में फेवरेट रहेगी।

AUS vs END Head-to-Head

कुल  – 22
इंग्लैंड – 11
ऑस्ट्रेलिया – 10
बेनतीजा - 01

AUS vs ENG: Where to Watch?

 यह मैच क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी लिव पर भी फैंस गेम का इन्जॉय कर सकेंगे।

AUS vs ENG Team News

दोनों ही टीमों की तरफ से कोई भी नया अपडेट नहीं दिया गया है।

AUS vs ENG Probable Playing XI

ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच(कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

इंग्लैंड - जोस बटलर(कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली 

AUS vs ENG Fantasy XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेटकीपर - जोस बटलर, मैथ्यू वेड
बल्लेबाज - डेविड वार्नर, टिम डेविड
ऑलराउंडर - मोईन अली, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सैम करन
गेंदबाज - रीस टॉप्ली, आदिल रशीद, पैट कमिंस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें