AUS vs IND: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट की विराट कोहली द्वारा खेली गई 11 रनों की पारी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया ट्रोल

Updated: Mon, Dec 14 2020 18:10 IST
virat kohli in australia

AUS vs IND: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जाफर आए दिन कोई न कोई मीम पोस्ट करके फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल कंटेट टीम cricket.com.au ने ट्विटर पर विराट कोहली द्वारा ऑस्ट्रेलिया में खेली गई उनकी पहली पारी का वीडियो पोस्ट किया है।

cricket.com.au ने विराट कोहली की पारी को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'यह छोटी पारी थी। उन्होंने केवल 11 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 2011 में MCG में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट पारी में हिस्सा लिया था।' इस पोस्ट पर वसीम जाफर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए रिएक्ट किया है।

वसीम जाफर ने वेबसीरीज मिर्जापुर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तो यह बताने के लिए तुम पोस्ट कर दिए।' जाफर के इस कमेंट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर उन्हें ट्विटर का सहवाग कह दिया वहीं एक अन्य यूजर ने जाफर की तारीफ करते हुए उन्हें मजाकिया इंसान कहा है।

17 दिंसबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिंसबर से शुरू होगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम चोटो से परेशान है क्योंकि उसके कई खिलाड़ी चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। वहीं भारतीय टीम का मनोबल दूसरे टी-20 मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करके बढ़ा होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें